नालंदा : लखीसराय में पदस्थापित शिक्षा विभाग के डीपीओ की मौत, कोरोना की आशंका से परिजनों में हड़कम्प
नालंदा से बड़ी खबर है, जहां शिक्षा विभाग के डीपीओ की मौत हो गयी. चार दिन पूर्व उनका कोरोना सैंपल लिया गया था, लेकिन रिपोर्ट आने के पूर्व ही रविवार को उनकी मौत हो गयी. जिसके बाद उनके परिवार में हड़कंप मच गया है.
बताया जाता है कि बेन थाना क्षेत्र के खैरा गांव निवासी मृत्तक लखीसराय जिले में शिक्षा विभाग की स्थापना शाखा में डीपीओ के पद पर कार्यरत थे और पिछले कई दिनों से उनकी तबियत खराब थी. जिसके बाद परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए बिहारशरीफ के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया था. जहां चार दिन पूर्व उनकी कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था, जो अभी तक लंबित पड़ा हुआ है. इसी दौरान आज उनकी मौत हो गयी.
इधर, घटना के बाद परिजनो में हड़कंप मच गया. इस मामले में सिविल सर्जन डॉ राम सिंह ने बताया कि डीपीओ दमा की बीमारी से ग्रसित थे. परिजनों के अनुसार, पिछले कई दिनों से उनको बुखार व सुखी खांसी का शिकायत थी. जिसके बाद निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां मौत होने के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. अब जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्प्ष्ट हो सकता है.
परिजनों ने निजी अस्पताल पर अपने निजी फायदे के लिए स्वास्थ्य विभाग की पूरे सिस्टम से खिलवाड़ करने का आरोप भी लगाया. उनका कहना है कि अगर पूर्व में निजी अस्पताल वाले जिला प्रशासन को सूचना दे देते तो आज शायद किसी को कोई परेशानी का सामना नही करना पड़ता. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.