Abhi Bharat

नालंदा : भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, दोनो तरफ से एक-एक की हत्या

नालंदा में करायपरसुराय थाना क्षेत्र के सांध विगहा गांव में भूमि विवाद में हुए खूनी संघर्ष में दो व्यक्तियों की हत्या कर दी गई. दोनो मृतक सांध गांव निवासी एक पक्ष योगी गोप व दूसरे पक्ष के विधयनन्द यादव के 16 वर्षी पुत्र राहुल कुमार हैं.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि योगी गोप व बल्ली गोप के बीच गुरुवार की शाम जमकर लाठी व गोलीबारी हुई. गोलीबारी में योगी यादव को गर्दन में गली लग गई. गोली लगने के बाद परिजनों ने आनन-फानन में योगी यादव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया. जहां चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया, लेकिन पटना ले जाने के क्रम में योगी यादव की मौत रास्ते में हो गई. वहीं योगी यादव के मौत की सूचना मिलते ही योगी यादव के परिजनों ने बल्ली गोप के पोता 16 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार को घर से खींच कर गांव के बधार में ले जाकर लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर शव को भूतही नदी में ठिकाने लगा दिया.

वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद नालंदा एसपी निलेश कुमार एवं डीएसपी समेत कई थाने की पुलिस गांव में कैंप कर रही है. फिलवक्त, गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया. उन्होंने यह भी बताया कि दोनों तरफ से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक युवक का पटना में इलाज चल रहा है. पुलिस फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी में जुटी हुई है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.