Abhi Bharat

नवादा : खुदाई के दौरान जमीन से निकली प्राचीन काल की मूर्ति

नवादा से बड़ी खबर है, जहां नरहट थाना क्षेत्र के आदर्श ग्राम खनवां में खुदाई के दौरान प्राचीन काल की मूर्ति और नक्काशी किये गए पत्थर पाये गयें हैं. घटना गांव के छोटा शिवाला के पास की है.

मिली जानकारी के मुताबिक गांव निवासी संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह के द्वारा छोटा शिवाला के पास शुक्रवार को पौधा लगाने के लिए खुदाई कराई जा रही थी. इसी दौरान खुदाई में जमीन के अंदर से कुछ मूर्तियां निकलने लगी. निकली मूर्ति में एक पर जहां किसी महल के बुर्ज का डिजाइन बना हुआ है, वहीं दूसरे पर एक इंसान की आकृति बनी हुई है.

हालांकि मूर्ति किसी इंसान की है या देवता की है, इसकी पहचान नहीं हो सकी है. वहीं खुदाई के दौरान जमीन से मूर्तियों और तराशे गए पत्थरों के निकलने से पूरे इलाके में चर्चा और कौतूहल का विषय बन गया और लोगों की वहां भारी भीड़ उमड़ पड़ी. कई लोग मूर्ति को आदि काल के देवता मानकर पूजा-अर्चना भी करने लगे. वहीं अभी तक प्रशासन द्वारा इसकी कोई खोज-खबर नही ली गयी है. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.