सीवान : दरौली के आर्यन राय ने सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में लाये 96.6% अंक
सीवान जिले के दरौली प्रखंड के डुमरहर खुर्द गांव के आर्यन राय ने सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में 96.6 फीसदी अंक अर्जित कर अपने गांव समेत पूरे जिले का नाम किया है.
बता दें कि किसान पिता अजय राय और पेशे से शिक्षका माता अंजना राय अपने पुत्र की इस उपलब्धि से फुले नही समा रहे हैं. वहीं गांव में आर्यन की उपलब्धि पर लोग उसको और उसके परिवार को बधाई दे रहे हैं और मिठाईया बंट रही है.
वहीं आर्यन अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और सीवान स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल कंधवारा के गुरुजनों को बता रहा है. आर्यन की इच्छा मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति स्व डॉ एपीजे कलाम की तरह साइंटिस्ट बन देश सेवा करने की है. (ए शंकर की रिपोर्ट).
Comments are closed.