Abhi Bharat

कैमूर : बारिश की वजह से पानी के बढ़ते दबाव के कारण कर्मनाशा नदी के पुल निर्माण के पहले ही हटाया गया डायवर्सन

कैमूर से बड़ी खबर है, जहां कर्मनाशा नदी पर करोड़ों रुपये की लागत से बने डायवर्सन को खुद एनएचएआई ने तोड़ दिया.

बता दें कि करीब 12 करोड़ रुपये की लागत से सात माह पहले ही कर्मनाशा नदी के डायवर्सन को एनएचआई ने बनाया था. लेकिन, पिछले दिनों लगातार हुई बारिश से नदी में पानी के बढ़ते दबाव के कारण खुद एनएचएआई ने ही जेसीबी लगाकर डायवर्सन को तोड़ दिया. अब डायवर्सन की जगह स्टील ब्रिज से वाहन गुजरेंगे. हालांकि एनएचआई के अधिकारियों का कहना है कि डायवर्सन अस्थायी ही बनाया गया था, पुल बन जाने के बाद उसे हटा ही दिया जाता. कोरोना काल को लेकर पुल बनने में देरी हो गयी, इसी बीच पानी की बढ़ोतरी के कारण पुल निर्माण कार्य में बाधा आ सकती थी लिहाजा, डायवर्सन हटा दिया गया.

गौरतलब है कि स्टील ब्रिज से अधिकतम 60 टन तक भार वाले ही वाहन गुजर सकते हैं. वहीं एनएचएआई के जीएम प्रियरंजन शर्मा ने बताया कि यदि डायवर्सन नहीं तोडा जाता तो निर्माणाधीन पुल के बनाने में जो खंभे लगे हैं वे भी टूट सकते थे. उन्होंने 20 अगस्त तक क्षतिग्रस्त पुल का पाया और स्टील ब्रिज को कम्प्लीट कर लिए जाने की बाते कही. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.