Abhi Bharat

नवादा : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच बगैर सेफ्टी किट के काम कर रहें नप सफाईकर्मी

नवादा में जहां कोरोना संक्रमण में लगातार बेतहाशा वृद्धि हो रही है. वहीं कोरोना काल मे नगर परिषद में कार्यरत सफाई कर्मचारी बिना सेफ्टी किट के ही अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं. वहीं बगैर सेफ्टी किट के काम करने से सफाई कर्मियों के साथ-साथ शहरवासियों में भी संक्रमण का खतरा बढ़ते जा रहा है.

बता दें कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर शहर की साफ-सफाई में कार्यरत नप सफाई कर्मियों को सेफ्टी किट प्रदान किया गया था. लेकिन वे बगैर सेफ्टी किट के ही साफ सफाई का काम करने घर से निकल जा रहे हैं. वहीं सफ़ाई कर्मियों का कहना है कि वह सफटी किट वाला ड्रेस कब का ही फट गया. उसके बाद फिर नगर परिषद से कुछ नही मिला हैं. मजबूरन हम बगैर कीड़ी सेफ्टी ड्रेस के ही अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. सुरक्षा मानकों को ताक पर रख कर जिस प्रकार नप सफाई कर्मियों से काम लिया जा रहा है वह न तो सफाईकर्मियों के लिए सही है और ना ही आम आदमी के लिए.

गौरतलब है कि मंगलवार को जिले में कुल 21 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की पहचान हुई, जिसमे नवादा के पुरानी बाजार और फुलमा से चार, पकरीबरमा के हनुमान नगर, हॉस्पिटल रोड, प्राइमरी स्कूल पकरी, कन्या मध्य विद्यालय, क्यूरेटा एवं पीएचसी पकरीवरमा से 14 और हिसुआ के तीन लोग शामिल हैं. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.