सीवान में सात दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में रविवार को सात दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हुयी. इस मौके पर सदर अस्पताल में जिला प्रतिरक्षण सह अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार पाण्डेय ने एक नवजात बच्चे को पोलियो की दो बुंद पिलाकर अभियान का उद्घाटन किया.
बता दें कि पोलियो की बीमारी को देश से ख़त्म करने के लिए शुरू किये गये इस अभियान के तहत जीरो से लेकर सात वर्ष तक के बच्चे-बच्चियों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलानी है. जिसके लिए सदर अस्पताल से लेकर सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर बूथ बना कर पोलियों की दवा पिलाने की व्यवस्था की गयी है. वहीं इसके अलावे पोलियों उन्नमूलन कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है जो घूम घूम कर हरेक घरो में जाकर बच्चो का पता लगाते हुए उन्हें पोलियो की दो बूंद की दवा पिलायेंगे. सदर अस्पताल में पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ करते हुए जिला प्रतिरक्षण सह अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार पाण्डेय ने जिले वासियों से अपने बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा अवश्य पिलाने की अपील की.
इस मौके पर डब्लूएचओ के डॉ सुबीन सुब्रिमन्यन, डॉ जी एस पाण्डेय, जिला लेखा प्रबन्धक रणधीर कुमार, इमामुल होंडा, जिला योजना समन्वयक, अस्पताल प्रबंधक निशांत सागर, मुकेश कुमार, जिला समुदायिक उत्प्रेरक एसएमसी पी एन सिंह, जिला कोल्ड चेन हैंडलर विजय कुमार वर्मा, डाटा सहायक अशोक कुमार और समीम अहमद मौजूद रहें.
Comments are closed.