Abhi Bharat

नवादा : 29 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर लौटे अपने घर, चलाएंगे जागरूकता अभियान

नवादा में कोरोना के भीषण प्रकोप के बावजूद शनिवार को एकांतवास केंद्र में रह रहे 29 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर को वापस लौट गए. उन मरीजो को सिविल सर्जन डॉ विमल कुमार सिंह ने प्रमाण पत्र जारी कर उन्हें अपने घरों में 10 दिनों तक एकांतवास में रहने का निर्देश दिया.

वहीं स्वस्थ हुए कोरोना मरीजों ने कहा कि हम सब स्वस्थ होकर समाज में कोरोना के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाएंगे, अगर इंसान सजग और सतर्क है तथा साहस के साथ जीवन जीता है, तो निश्चित तौर पर वो करोना को हरा देगा. सब ने कहा कि नियमित व्यायाम, बेहतर खानपान और सजगता से करोना को हराया जा सकता है.

बता दें कि सिविल सर्जन डॉ विमल कुमार ने स्वस्थ होने के बाद जिन मरीजो को घर भेजा उनमें नवादा के सीताराम कुमार, छोटन कुमार, सागर कुमार, अरविंद प्रसाद, पीयूष कुमार, सुलेखा देवी, मंटू कुमार, दिलीप कुमार, लखी देवी, कमल पांडेय, मुनेंद्र शर्मा व जितेंद्र शर्मा शामिल है. वहीं रजौली के विकास कुमार, सुरेंद्र कुमार, सुमन कुमार, सुलोचनादेवी, विमलेश कुमार, मनोज कुमार, कामेश्वर प्रसाद, प्रमोद कुमार, संदीप कुमार, रंजन कुमार, आशा कुमारी, रीना कुमारी, शिवनंदन कुमार, रामविलास प्रसाद, विनोद प्रसाद, रामचंद्र प्रसाद व सुबोध कुमार को भी प्रमाण पत्र देकर घर भेज गया. गौरतलब है कि जिले में आज कुल 69 कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं. जिससे जिले में कुल संक्रमितो की संख्या बढ़कर 502 हो गयी है. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.