Abhi Bharat

पटना : पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 352 नए केस सामने आए, 459 संक्रमित हुए ठीक

पटना में शुक्रवार को सचिव सूचना एवं जन सम्पर्क अनुपम कुमार, सचिव स्वास्थ्य लोकेश कुमार एवं अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों के संबंध में मीडिया को अद्यतन जानकारी दी.

सचिव, सूचना एवं जन-सम्पर्क अनुपम कुमार ने बताया कि कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर राज्य सरकार द्वारा लगातार समीक्षा की जा रही है और गहरी नजर रखी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग को टेस्टिंग कैपेसिटी बढ़ाने के लिए कहा गया है. सभी प्रमंडलीय आयुक्तों को भी टेस्टिंग पर नजर रखने की जिम्मेदारी दी गयी है ताकि जांच की क्षमता शीघ्रताशीघ्र बढ़ायी जा सके. इसके अलावा आवश्यकतानुरूप हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. आइसोलेशन बेड्स की संख्या बढ़ायी जा रही है ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. कोविड संक्रमण की स्थिति और अनलॉक-2 को देखते हुए जहां भी कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, वहां संबंधित जिलाधिकारियों को अपने-अपने जिलों में आवश्यक प्रतिबंध लगाने के लिए अधिकृत किया गया है. अनुपम कुमार ने बताया कि राशन कार्ड विहीन सुयोग्य परिवारों में नए राशन कार्ड का वितरण तेजी से किया जा रहा है. अभी तक गैर राशन कार्डधारी सुयोग्य परिवारों के लिए लगभग 23 लाख 38 हजार नये राशन कार्ड बनाये जा चुके हैं. इनमें से अब तक 12 लाख 36 हजार 954 राशन कार्ड वितरित भी किये जा चुके हैं. इस प्रकार 53 प्रतिशत से कुछ अधिक राशन कार्डों का वितरण किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि रोजगार सृजन पर सरकार का पूरा ध्यान है और लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक पांच लाख 13 हजार से अधिक योजनाओं के अंतर्गत 10 करोड़ 26 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है.

वहीं स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना से पिछले 24 घंटे में 459 लोग स्वस्थ हुए हैं. अब तक 10,251 लोग कोविड -19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं और इस प्रकार बिहार का रिकवरी रेट 71.54 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में (बुधवार 12 बजे रात्रि से गुरुवार 12 बजे रात्रि तक) कोरोना के 352 नये पॉजिटिव मामले सामने आये हैं और वर्तमान में बिहार के 38 जिलों में कोविड-19 के 3,967 एक्टिव मरीज हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 7,595 सैंपल्स की जांच की गई है.

वहीं अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा एक जुलाई से लागू अनलॉक-2 के तहत जारी गाइडलाइन का अनुपालन कराया जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोई कांड दर्ज नहीं किया गया है और किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पिछले 24 घंटे में 785 वाहन जब्त किये गये हैं और 13 लाख 93 हजार 265 रूपये की राशि जुर्माने के रुप में वसूल की गई है. इस प्रकार एक जुलाई से अब तक चार कांड दर्ज किये गये हैं और चार व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है. कुल 6,388 वाहन जब्त किए गए हैं और एक करोड़ 79 लाख 87 हजार रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है. उन्होंने बताया कि मास्क न पहनने पर भी फाइन का प्रोविजन किया गया है और इस दिशा में भी कार्रवाई की गयी है. पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने वाले 3,753 व्यक्तियों से एक लाख 87 हजार 850 रूपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है. इस प्रकार पांच जुलाई से अब तक मास्क नहीं पहनने वाले 18,707 व्यक्तयों से नौ लाख नौ हजार 350 रूपये की राशि वसूल की गयी है. कोविड-19 से निपटने के लिये उठाये जा रहे कदमों और नये दिशा-निर्देशों का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाये जा रहे हैं.

You might also like

Comments are closed.