सीवान में साइबर अपराधियों ने फ्रॉड कॉल कर एसपी के रीडर के खाता से उड़ाए 33 हजार रुपये
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में सक्रीय फर्जी कॉल कर लोगों के खाते से रूपये उड़ाने वाले गिरोह के द्वारा सीवान एसपी सौरव कुमार शाह के रीडर अनिल पाण्डेय के खाते से रूपये उड़ाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद से जहाँ जिलेवासियों के जान-माल की सुरक्षा के दावे करने वाली सीवान पुलिस की नींद उड़ गयी है वहीं पुलिस डिपार्टमेंट की सजगता और सतर्कता पर भी एक सवालिया निशान लग गया है.
अधिकतर मामले में न पकड़े जाने से हौसला बुलंद साइबर अपराधियों ने अब पुलिस पदाधिकारियों को भी चूना लगाना शुरू कर दिया है. बताया जाता है कि सीवान एसपी के रीडर अनिल पांडेय का खाता स्टेट बैंक अॉफ इंडिया में है. बीते 14 सितम्बर को किसी ने रीडर को फोन कर अपने को बैंक का अधिकारी बता खाता का डिटेल ले लिया. फोन करने वाले ने रीडर से कहा कि डिटेल नहीं बताइएगा तो एटीएम कार्ड लॉक हो जाएगा. जिसके बाद रीडर ने उसे अपने एटीएम कार्ड का नंबर सहित उसके द्वारा मांगी गई सारी जानकारी बता दी. कुछ देर बाद जब मोबाइल पर रुपये की निकासी का मैसेज आने लगा, तब उनका माथा ठनका. वे समझ गए कि वे साइबर अपराधियों का शिकार बन चुके हैं. जिसके बाद आनन-फानन में उन्होंने बैंक में जाकर अपना खाता लॉक कराया लेकिन तब तक उनके खाते से 33 हजार रुपये की निकासी हो चुकी थी.
वहीं इस घटना के बाद से सीवान पुलिस के होश उड़ गये हैं. सूत्रों की माने तो सीवान पुलिस इस मामले को गुपचुप तरीके से हैंडिल कर रही है. हालाकि घटना के बारे में पूछे जाने पर एसपी ने सौरव कुमार शाह ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच हो रही है. मामले में रीडर द्वारा नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एसपी ने बताया कि मामले में साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है.
Comments are closed.