Abhi Bharat

सीवान : हसनपुरा में नल-जल योजना के लिए ग्रामीणों ने दी अपनी निजी जमीन

सीवान के हसनपुरा प्रखंड के हसनपुरा पंचायत में पीएचइडी विभाग द्वारा कराये जा रहे नल-जल योजना को लेकर अधिकारियों द्वारा बुधवार को भूमि का निरीक्षण किया गया.

बता दें कि हसनपुरा पंचायत में सरकारी जमीन का अभाव है. इसके बावजूद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इस लोक कल्याणकारी योजना की महत्ता को जानते व समझते हुये स्वेच्छा से बोरिंग व स्ट्रक्टर के लिये अपनी निजी जमीन दे रहे है. इसी क्रम में बुधवार को बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह, सीओ प्रभात कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि नोमान अहमद उर्फ कक्कू बाबू, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता, जूनियर इंजीनियर द्वारा हसनपुरा पंचायत के वार्ड संख्या 01, 03, 04, 06, 09 व 10 में नल जल योजना के लिये स्थल का चयन किया गया.

वहीं स्थानीय लोगो द्वारा योजना के लिये अपनी निजी जमीन देने पर बीडीओ डॉ सिंह ने उन्हें धन्यवाद देते हुये कहा कि इस योजना से ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को शुद्ध नल का जल मिलेगा. जिससे प्रखंड क्षेत्र के लोगो को जल जनित रोगों से निजात मिलेगी. मौके पर भूमिदाता मुन्ना शर्मा, सुल्तान साई, गुड्डन शेख, सोनेलाल राम, शेख परवेज समेत अन्य गणमान्य मौजूद थे. (ए शंकर की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.