Abhi Bharat

नवादा : डीएम ने की लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन की अपील, उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई का भी दिया निर्देश

नवादा में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देख जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा जिलावासियों से कोविड-19 से सुरक्षा के लिए मास्क लगाने के साथ बिना वजह घट नहीं निकलने, बार बार हाथ धोने और सामाजिक दूरी के अनुपालन की अपील की गई है.

बता दें कि जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में बृद्धि को देखते हुए डीएम ने कहा कि नवादा नगर क्षेत्र में भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क के उपयोग व समाजिक दूरियां बनाये रखने के लिए लोगों को जागरूक करना अति आवश्यक है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नवादा नगर क्षेत्र के सभी दुकानों की जांच भी आवश्यक है ताकि यह पता चल सके कि दुकानदार एवं उनके कर्मियों द्वारा मास्क के उपयोग एवं सामाजिक दूरियों का पालन किया जा रहा है अथवा नहीं.

डीएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि आपस में समन्वय स्थापित कर नवादा क्षेत्र के भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क के उपयोग एवं सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिए लोगों को एक सप्ताह तक जागरूक करना सुनिष्चित करेंगे साथ ही जिन दुकानदारों एवं उनके कर्मियों द्वारा मास्क का उपयोग एवं सामाजिक दूरियों का पालन नहीं किया जा रहा है उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई करते हुए दुकान को सील करने की कार्रवाई करेंगे. इस कार्य हेतु अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को भी निर्देश दिया गया कि नवादा नगर क्षेत्र में समय-समय पर मास्क का उपयोग एवं सामाजिक दूरी हेतु लोगों पर नजर बनाये रखेंगे. पालन नहीं करने वाले लोगों पर दण्डात्मक कार्रवाई भी करें. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.