सीवान में पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ छात्रों ने पीएम का फूंका पुतला
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में शनिवार को पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी और बढ़ती महंगाई के खिलाफ छात्रों ने प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. शहर के डीएवी मोड़ पर छात्र नेता अफ़जल इक़बाल सना के नेतृत्व में सैकड़ो छात्रों ने अपने हाथो में केंद्र सरकार के खिलाफ लिखी तख्तियां लेकर प्रधानमंत्री व केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए पीएम का पुतला फूंका.
इस मौके पर छात्र नेता अफ़जल इक़बाल सना ने कहा कि देश में भाजपा की सरकार बनने के बाद लगातार महंगाई बढती जा रही है. पेट्रोल के दाम आसमान छूने लगे हैं और केंद्र सरकार कान में तेल डाल कर सोयी है. उन्होंने कहा कि इस निकम्मी सरकार को बने रहने का कोई हक़ नहीं है जो जनता के बीच निरंतर महंगाई बढ़ाते जा रही है और वह उसपर अंकुश लगाने में नाकाम हो रही है.
पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से शुभम कुमार, कंचन तिवारी, असद अब्बास, राजा कुमार, टुन्ना, राजा बाबु, अजमत खान, सलमान, धीरज कुमार, विक्की कुमार, राधे, अरशद हलिम, रिंकू व रुकसाद सहित सैकड़ो छात्र मौजूद रहें.
Comments are closed.