सीवान : हसनपुरा बाजार में हुआ सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव
सीवान के हसनपुरा प्रखण्ड के हसनपुरा बाजार में मंगलवार को प्रशासन द्वारा सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव कराया गया. जिला से आई बिहार अग्निशमन सेवा की गाड़ी द्वारा हसनपुरा चट्टी, हसनपुरा बाजार, ठाकुरबाड़ी मंदिर, चौहटा बाजार, गोलाबाजार, सेंट्रल बैंक हसनपुरा होते हुये उसरी बाज़ार तक प्रत्येक दुकान तथा मुख्य सड़को को सेनेटाइज किया गया.
इस दौरान बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह द्वारा कोरोना पॉजिटिव पाये गये परिवार के लोगो से कोरोना वायरस से बचाव के लिए जरूरी सुझाव देते हुये साबुन से हाथ धोने, दो मीटर दूर रहकर बात करने, हाथ मिलाने के बजाए हाथ जोड़कर अभिवादन करने व जरूरी होने पर मास्क पहन घर से बाहर निकलने की सलाह दी गई.
विदित हो कि तीन जुलाई से पांच जुलाई के बीच हसनपुरा मुख्य बाजार के 10 दुकानदार कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. जिसको ले प्रखंड प्रशासन काफी सजग है. हसनपुरा टैक्सी स्टैंड से उसरी बाजार तक कि दवा, सब्जी, किराना की दुकानों को छोड़ सभी दुकानों को अगले सात दिनों के लिये बंद कराया गया है. (ए शंकर की रिपोर्ट).
Comments are closed.