सीवान : हसनपुरा में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, तीन दिन में 10 दुकानदार निकले पॉजिटिव, प्रशासन ने मुख्य बाजार को कराया बंद
सीवान के हसनपुरा प्रखंड में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले तीन दिनों के अंदर प्रखंड मुख्यालय के हसनपुरा बाजार से 10 दुकानदारों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है, जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल कायम हो गया है. वहीं स्थानीय प्रशासन भी हरकत में आ गया है. प्रशासन द्वारा मुख्य बाजार को बंद करने का आदेश जारी किया गया है.
बता दें कि पिछले तीन दिनों में जांच हुए हसनपुरा में 293 और दरौंदा में 11 सैंपलो में से 10 दुकानदारों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जहां जिला मेडिकल टीम सभी को आइसोलेट करने के लिए जिला मुख्यालय स्थित आइसोलेशन सेंटर में ले गई. वहीं सोमवार को हसनपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ दीपक कुमार एवं अंचलाधिकारी प्रभात कुमार के साथ-साथ एमएच नगर थाना पुलिस ने घुम-घुमकर हसनपुरा चट्टी से लेकर उसरी बाजार तक को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए दवा, सब्जी, किराना और फल दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकानों को अगले सात दिनों तक के लिए बंद करा दिया.
इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने लोगों से बिना कारण घर से नहीं निकलने, निकलने पर अनिवार्य रूप से मास्क लगाने, सामाजिक दूरी का पालन करने और बार-बार हाथ धोने की अपील भी की. गौरतलब है कि हसनपुरा प्रखंड में पिछले 16 जून से छः जुलाई तक कोरोना टेस्टिंग कम स्वैब कलेक्शन सेंटर कैंप का आयोजन कर 293 लोगों का नासोफैरिंजीयल टेस्ट और 58 लोगों का ओरोफैरिंजीयल टेस्ट किया जा चुका है. जिसमें प्रखंड से अब तक कुल 15 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. (ए शंकर की रिपोर्ट).
Comments are closed.