कैमूर : राजद के 24वें स्थापना दिवस पर नेताओं व कार्यकर्ताओं ने साइकिल मार्च निकाला किया प्रदर्शन

कैमूर में रविवार को राजद के 24 वें स्थापना दिवस के मौके पर कार्यकर्ताओं द्वारा साइकिल मार्च निकाल पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन किया गया.
इस अवसर पर राजद नेताओ ने कहा कि जिस तरह से देश में डीजल-पेट्रोल एवं अन्य सामग्री के दाम में बढ़ोतरी हो रही है, उससे आम जनता और किसानों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. देश में एक तरफ लोग कोरोना महामारी से परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर पट्रोल-डीजल एवं अन्य सामग्री के दाम बढ़ने से लोग काफी परेशान हैं. इस समय खेती करने का काम शुरू होता है ऐसे में बढ़ती महंगाई से किसानों को ज्यादा परेशानी हो रही है. आखिर ऐसे में खेती कैसे हो पायेगी.
राजद नेताओ ने बढ़ती महंगाई के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि आज राजद के स्थापना दिवस के मौके पर हर पंचायत, हर प्रखंड के साथ पूरे प्रदेश में विरिध मार्च निकाला गया है. वहीं नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर, सरकार ने बढ़ती महंगाई पर रोक नहीं लगाती है तो उसका जवाब इस चुनाव में मिल जायेगा. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.