Abhi Bharat

पटना : स्वास्थ्य सचिव ने दिए राज्य में कोरोना संबंधित अपडेट्स, पिछले 24 घंटे में 277 मरीज हुए ठीक, चार की मौत

पटना में शनिवार को बिहार के स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने राज्य में कोरोना की वर्त्तमान स्थिति की जानकारी दी और राज्य में कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों के साथ-साथ ठीक हुए और पिछले 24 घंटे के अंदर हुए मौत के आंकड़ों को बताया.

स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना से पिछले 24 घंटे में 277 लोग स्वस्थ हुए हैं. वहीं अब तक 8,488 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं और इस प्रकार बिहार का रिकवरी रेट 74.09 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 546 नये पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. पिछले 24 घंटे में 7,930 सैंपल्स की जांच की गई है.

स्वास्थ्य सचिव ने जानकारी दी कि बिहार में अब तक 2 लाख 51 हजार 97 सैंपल्स की जांच की गई है. वर्तमान में कोविड-19 के 2,880 एक्टिव मरीज हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से मृत्यु के चार मामले सामने आए हैं, जो कोरोना संक्रमण के अलावे अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.