सीवान : हसनपुरा में चार दुकानदार कोरोना पॉजिटिव, मेडिकल टीम ले गयी क्वारेंटाइन सेंटर
सीवान के हसनपुरा प्रखंड में जैसे-जैसे कोविड-19 जांच की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है, कोरोना मीटर के ग्राफ में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसी क्रम में शनिवार को प्रखंड के हसनपुरा बाजार के चार दुकानदारों को जिला की मेडिकल टीम द्वारा एम्बुलेंस से सीवान ले जाया गया.
बता दें कि मेडिकल टीम द्वारा उठाये गये दुकानदारो के परिजनों ने बताया कि चारो व्यक्ति तीन जुलाई शुक्रवार को दरौंदा स्थित टेस्टिंग कम स्वैब कलेक्शन सेंटर पर कोरोना का जांच कराने गये थे. जिसके बाद शनिवार को मेडिकल टीम द्वारा उन्हें सीवान ले जाया गया. वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह हसनपुरा निवासी पिता-पुत्र समेत सात लोगो के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मेडिकल टीम द्वारा उन्हें जिला क्वारेंटाइन सेंटर ले जाया गया. हसनपुरा निवासी कोरोना पॉजिटिव दुकानदार के संपर्क में ये चारों दुकानदार थे. इसी आशंका में इनके द्वारा शुक्रवार को दरौंदा में कोविड-19 टेस्ट कराया गया.
चार दुकानदारों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर हसनपुरा के लोगो मे दहशत व्याप्त है. विदित हो कि प्रखंड में 16 जून से एक जुलाई तक चार कोरोना टेस्टिंग कम स्वैब कलेक्शन सेंटर कैम्प का आयोजन कर कुल 293 लोगो का सैंपल कलेक्शन किया गया. जिसमें 25 का फर्स्ट नासोफेरेंगीएल टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. वही दो दिनों में केवल हसनपुरा बाजार के छः दुकानदारों के रिपोर्ट पॉजिटिव आने से लोगो मे दहशत का माहौल है.
इस दौरान बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह द्वारा प्रखंड के निवासियो से सामाजिक दूरी का पालन करने, साबुन से हाथ धोने, घरो में ही रहने, जरूरत के समय से बाहर निकलते समय मास्क का इस्तेमाल करने की अपील करते हुये बताया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिये जानकारी ही बचाव का सर्वोत्तम मार्ग है. वहीं सीओ प्रभात कुमार द्वारा हसनपुरा बाजार में कोरोना पॉजिटिव दुकानदारों की दुकानो को बंद कराया गया. (ए शंकर की रिपोर्ट).
Comments are closed.