Abhi Bharat

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के पांच जिलों में वज्रपात से हुई आठ लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए चार-चार लाख अनुग्रह राशि देने का दिया निर्देश

पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को राज्य के पांच जिलों में हुई वज्रपात से आठ लोगों की मौत पर गहरी शॉल संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवार को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान दिए जाने का निर्देश दिया.

बता दें कि शुक्रवार को हुई तेज बारिश के दौरान वज्रपात से समस्तीपुर में तीन, लखीसराय में दो, गया में एक, बांका में एक और जमुई में एक व्यक्ति की माैत हो गयी. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवाराें के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने अविलंब मृतक के परिजनाें काे चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिया.

वहीं मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से अपील किया कि सभी लाेग खराब माैसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब माैसम हाेने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावाें का अनुपालन करें. उन्होंने कहा कि खराब मौसम में घराें में रहें और सुरक्षित रहें. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.