नालंदा : एसटीईटी अभ्यर्थियों ने सत्याग्रह पैदल मार्च निकाल किया प्रदर्शन
नालंदा में एसटीईटी परीक्षा रद्द किए जाने के विरोध में गुरुवार को एसटीईटी संघर्ष समिति के बैनर तले अभ्यर्थियों ने सत्याग्रह पैदल मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया.
बता दें कि एसटीईटी अभ्यर्थियों की यह सत्याग्रह पैदल मार्च श्रम कल्याण केंद्र के मैदान से निकलकर रांची रोड भैंसासुर, डीईओ कार्यालय होते हुए समाहरणालय पहुंचा. जहां अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों से सम्बंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा.
इस मौके पर आंदोलन के नेतृत्व कर रहे अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि जब तक एसटीईटी का रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा तब तक हम लोगों का आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि पैदल मार्च के बाद भी अगर रिजल्ट का प्रकाशन नहीं किया गया तो हम लोग जेल भरो आंदोलन और आत्मदाह करने के लिए तैयार हैं. जिसकी सारी जबाबदेही सरकार की होगी. राज्य सरकार बिहार के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रही है. जबकि पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा ली गई थी. बावजूद किस आधार पर सरकार ने परीक्षा परिणाम जारी किए बगैर परीक्षा को ही रद्द कर दी है, यह समझ से परे है. मौके पर कुमुद रंजन झा, अजीत कुमार, बच्चन बाबू, विकास पटेल व धन्नू वर्मा आदि मौजूद रहें. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.