सीवान : बड़हरिया प्रखंड में नए राशन कार्ड का वितरण शुरू, कार्यपालक सहायकों को मिली घर-घर जाकर बांटने की जिम्मेवारी
सीवान के बड़हरिया प्रखंड में राशन कार्ड के वितरण का काम शुरू कर दिया गया है. इसके लिए पंचायतो और प्रखंड में कार्यरत कार्यपालक सहायकों को जिम्मेदारी दी गयी है, जो पंचायत में घर घर जा कर वितरण का काम कर रहे है.
बता दें कि इससे वैसे परिवार लाभान्वित होंगे जिनका अभी तक राशन कार्ड नही बना था. राशन कार्ड मिल जाने से लाभुकों को सरकारी दर पर मिलने वाले राशन का लाभ तो मिलेगा ही, समय-समय पर चलाये जा रहे निःशुल्क राशन वितरण जैसे कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी लाभुकों को मिलता रहेगा.
इस संबंध में बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि प्रखंड को पांच हजार तीन सौ कार्ड अनुमंडल पदाधिकारी के यहां से प्राप्त हुए हैं, जिनका वितरण पंचायतों में कार्यपालक सहायक घर-घर जाकर कर रहे है. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त और राशन कार्ड बन रहे है. जैसे-जैसे कार्ड प्राप्त होंगे उनका वितरण घर-घर जाकर ही किया जाएगा. इसके लिए किसी को प्रखंड या कहीं और जाने की आवश्यकता नही है. वहीं राशन कार्ड मिलते ही लोगों के चेहरे पर खुशी की झलक देखी जा रही है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.