नवादा : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ किसान कांग्रेस ने पदयात्रा कर किया प्रदर्शन

नवादा में सोमवार को पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के खिलाफ किसान कांग्रेस के द्वारा पदयात्रा कार्यक्रम आयोजित करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया गया. जिसका नेतृत्व किसान कांग्रेस प्रदेश संयोजक संजय कुमार ने किया.
बता दें कि प्रदर्शन के दौरान किसान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पद यात्रा निकालकर पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि के खिलाफ विरोध जताया. किसान कांग्रेस के प्रदेश संयोजक संजय कुमार ने कहा कि महंगाई का विरोध कर सत्ता में आने वाली भाजपा सरकार के राज में ही सबसे ज्यादा मंहगाई हो गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में जब कच्चे तेल की कीमतें 100 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गई थी तब भी जनता को इतना महंगा तेल नहीं खरीदना पड़ा जितना कि मोदी राज में खरीदना पड़ रहा है.
वहीं उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में जो भाजपा नेता पेट्रोल-डीजल और मंहगाई को लेकर प्रदर्शन करते रहते थे आज वह मौन होकर सत्ता की मलाई खा रहे हैं. वहीं उन्होंने प्रदर्शन की समाप्ति के पश्चात अपनी मांगों से सम्बंधित एक ज्ञापन ज़िलाधिकारी को सौंपा. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.