नवादा : जिले के चर्चित कलाकार राहुल वर्मा को स्वर्णकार समाज विकास एवं शोध संस्थान ने किया कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ का बिहार-झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत
नवादा जिले के जाने-माने कलाकार राहुल वर्मा को स्वर्णकार समाज विकास एवं शोध संस्थान के कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ का बिहार-झारखंड का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. संस्थान के प्रदेश पदाधिकारियों ने 2020 से 2023 तक इस प्रकोष्ठ का कार्यभार राहुल वर्मा को दिया है. संघ के राष्ट्रीय महासचिव अरुण कुमार वर्मा ने उन्हें पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी.
बता दें कि राहुल वर्मा सामाजिक स्तर पर लोगों को जागरूक करने के लिए कई फिल्में बना चुके हैं. उनकी कोशिश है कला के क्षेत्र में अपने जिले को आगे बढ़ाया जाए. संघ में मनोनयन पर कला प्रेमियों सहित समाज के प्रबुद्ध लोगों ने उन्हें बधाई दी. वहीं राष्ट्रीय महासचिव अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि जिला अध्यक्ष विनोद कुमार वर्मा के नेतृत्व में संघ के अन्य सदस्य महामंत्री राजकुमार वर्मा, जिला प्रभारी रामवृक्ष प्रसाद वर्मा, जिला मंत्री नवीन कुमार, कोषाध्यक्ष प्रहलाद प्रसाद वर्मा, कार्यालय मंत्री दिलीप कुमार वर्मा उन्हें सम्मानित करेंगे.
उन्होंने बताया कि राहुल वर्मा ने कम उम्र में बहुत सारे उपलब्धियां हासिल की है. नवादा को कई बार गौरवान्वित होने का मौका भी दिया है. संघ में उनके जुड़ने से क्षेत्र में विस्तार होगा वहीं संघ के सदस्यों में कला के प्रति रुझान भी बढ़ेगा. वहीं इस नई जिम्मेदारी को लेकर राहुल वर्मा ने बताया इस बात की खुशी है कि मुझे संघ में एक जिम्मेदारी दी गई है कोशिश करूंगा कि अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन अच्छे से कर सकूं और लगा दो को इस क्षेत्र में आगे बढ़ा सकूं. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.