बेगूसराय : डीएम ने की कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का जिलेवासियों से अनुपालन करने की अपील
बेगूसराय जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर बेगूसराय डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने जिलेवासियों से इसके नियम एवं शर्तों के अनुपालन करने की अपील की है.
बता दें कि डीएम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि जिले में भीड़-भाड़ वाले इलाकों में भी लोग ना तो मास्क का उपयोग कर रहे हैं और ना ही सामाजिक दूरी का अनुपालन कर रहे हैं. उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि नियमों का पालन नहीं करने से जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोक पाना काफी चुनौतीपूर्ण होगा. उन्होंने बताया कि कोविड-19 के संदर्भ में समय-समय पर दिए गए दिशा-निर्देशों को अमल में लाएं. संक्रमण प्रभावित होने संबंधी लक्षण वाले लोगों को स्थानीय चिकित्सा पदाधिकारी से संपर्क करने की सुझाव देते हुए जिलेवासियों के हित के लिए उन्होंने राजनीतिक प्रतिनिधियों, समाज सेवकों, प्रबुद्ध नागरिकों, धर्मगुरुओं एवं मीडिया बंधुओं से भी अपील किया है कि वे अपने स्तर से कोविड-19 के प्रति जन जागरण में योगदान करें.
डीएम ने वायरस के संक्रमण का विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिले में संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 380, कुल एक्टिव मामला 50 और अब तक इस मामले में डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों की कुल संख्या 326 है. उन्होंने कहा कि जांच हेतु भेजे गए कुल सैंपल की संख्या 7,735 में 6,832 का रिपोर्ट प्राप्त हुआ जिसमें 6,452 व्यक्तियों का रिपोर्ट निगेटिव पाया गया. उन्होंने बताया कि अब तक जहां 903 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्रतीक्षित है वहीं जिले में अबत क इस वायरस से चार लोगों की मौत हो चुकी है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.