Abhi Bharat

पटना : राज्य भर में वज्रपात से 83 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये देने का किया ऐलान

बिहार में गुरुवार को आसमानी आफत ने भारी तबाही मचाई है. जहां राज्य के विभिन्न जिलों में वज्रपात से 83 लोगों की मौत हो गयी. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस प्राकृतिक आपदा पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के आश्रितों को आज ही चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है.

बता दें कि वज्रपात से सबसे ज्यादा गोपालगंज में 13 लोगों की मौत हो गयी. जबकि नवादा और मधुबनी में आठ-आठ, पूर्वी चम्पारण में पांच, सीवान में छः, दरभंगा में पांच, बांका में पांच भागलपुर में छः, खगड़िया में तीन, पश्चिम चम्पारण में दो, समस्तीपुर में एक, शिवहर में एक, किशनगंज में दो, सारण में एक, जहानाबाद में दो, सीतामढ़ी में एक, जमुई में दो, पूर्णिया में दो, सुपौल में दो, औरंगाबाद में तीन, बक्सर में दो, मधेपुरा में एक और कैमूर में दो लोगों की मौत हो गयी.

वहीं घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. उन्होंने तत्काल आज ही मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा करते हुए लोगों से अपील की कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.