Abhi Bharat

नवादा : रजिस्ट्री कचहरी के डीड राइटर के घर में चोरी, 40 हजार नकद समेत लाखों के जेवरों पर चोरों ने किया हाथ साफ

नवादा में चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. जहां बुधवार की रात चोरों रजिस्ट्री कचहरी के एक डीड राइटर के घर मे घुसकर 40 हजार नकद रुपये समेत लाखों रुपये के आभूषणों की चोरी कर ली. घटना नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया मोहल्ले की है.

बताया जाता है कि न्यू एरिया मोहल्ला निवासी पंकज सिंह के मकान में किराया पर रह रहे डीड राइटर ललन सिंह के फ्लैट में चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर कर घर में रखे अलमारी से लाखों के जवेरात और लगभग 40 हजार रुपए नगदी लेकर चंपत हो गए. वहीं आसपास रहे लोगों ने अहले सुबह घर का मेन गेट का ताला टूटा देख गृह स्वामी को सूचित किया.

वहीं सूचना पर पहुंचे ललन सिंह ने जब अपने घर जा कर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी टूटा था. पीड़ित ललन ने बताया कि मेरा सारा परिवार अपने गांव सिस्मा एक श्राद्ध कार्यक्रम में गए थे. इस बीच चोरों ने बंद घर देख फ़ायदा उठाया है और घर में रखे लाखों के जेवरात और लगभग 40 हज़ार नगद रुपयों की चोरी कर ली.

उधर, इस मोहल्ले में ही बग़ल के निवासी सोनू कुमार के घर का भी चोरों ने दरवाजा तोड़ने की कोशिश की लेकिन घरवालों के जाग जाने के कारण चोर वहां से भाग निकले. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना पुलिस ने मौक़े पर पहुंच जांच पड़ताल शुरू कर दी. फिलहाल, पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फ़ुटेज तलाश रही है. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.