Abhi Bharat

नालंदा : चर्चित शंभू सिंह हत्याकांड में पांच सुपारी किलर गिरफ्तार

नालंदा से बड़ी खबर है, जहां चर्चित शंभू सिंह हत्याकांड मामले में पुलिस ने पांच सुपारी किलरों को गिरफ्तार किया है.

बता दें कि पिछले 12 जून को तेलमर थाना इलाके के मुड़कटवा पुल के समीप शंभू सिंह की गोली मार हत्या कर दी गयी थी. मामले में अनुसंधान करते हुए पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जो सुपारी किलर बताए जा रहे हैं. गिरफ्तार सभी अपराधी चंडी थाना इलाके के रहने वाले हैं.

वहीं इस संबंध में सदर डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों को मुख्य आरोपी ने मारने की सुपारी दी थी. हालांकि उसकी अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है. गिरफ्तारी होने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल सकेगा. पुलिस ने गोपनीय कारणों से मुख्य आरोपी का नाम नहीं बताया. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.