Abhi Bharat

पुलिस और पब्लिक के बीच झड़प, दलित युवक की हत्या के बाद बेतिया में हुआ बवाल

अंजलि वर्मा

बेतिया में गुरूवार को पुलिस और पब्लिक के बीच जबरदस्त झड़प हो गयी. जिसमे पुलिस और पब्लिक को मिलाकर दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये हैं. वहीं अभी भी दोनों तरफ से लोग डटे हुए हैं.

बताया जाता है कि बुधवार की रात मनुआपुल थाना क्षेत्र के गुरूवलिया गांव एक दलित युवक की गला रेत कर हत्या किये जाने से गाँव के लोग नाराज हो गये थे और गुरवार को आक्रोशित लोगो ने एनएच 28 बी को गुरूवलिया के पास जाम कर दिया और शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने लगे. इस बीच गाँव में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस कैम्प करने पहुंची. दलित युवक की हत्या से लेकिन धीरे धीरे लोगो का आक्रोश बढ़ने लगा और आक्रोशित लोग पुलिस को खदेड़ने लगे जिसपर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया और आंसु गैस के आधा दर्जन गोले दागे. घटना में पुलिस और पब्लिक दोनों तरफ से मिलाकर करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग चोटिल और घायल हुए हैं. बावजूद इसके लोगो का आक्रोश कायम है और लोग घटना स्थल पर डटे हुए हैं और रूक रूक कर पुलिस पर पथराव कर रहे हैं. जिसके कारण पुरा एनएच 28 बी रणक्षेत्र मे तब्दील हो गया है.

वहीं घटना के बाद से बेतिया पुलिस लाईन से अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया है और वरीय पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं. बहरहाल हालत अभी नियंत्रण मे हैं लेकिन तनाव बना हुआ है.

You might also like

Comments are closed.