Abhi Bharat

सीवान : हसनपुरा में 15वीं वित्त आयोग को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित

सीवान के हसनपुरा प्रखण्ड मुख्यालय के सभागार में गुरुवार को बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में तथा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर रविराज सिंह की उपस्थिति में प्रखण्ड के सभी मुखिया, पंचायत सचिव, जेई व लेखापाल के साथ 15वीं वित्त आयोग के अनुशंसा के तहत प्राप्त होने वाले अनुदानों की राशि के उपयोग एवम क्रियान्वयन हेतु समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया.

इस दौरान बीडीओ ने कहा कि 14वीं वित्त आयोग खत्म होने व 15वीं के शुरू होने से सभी मुखिया को नये खाता खोलने पर बल दिया गया. वहीं मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत हो रहे नाली-गली व नल-जल योजना के अधूरे पड़े कार्यो को ससमय पूरा कराने को ले सख्त दिशा-निदेश दिया. साथ ही दो पंचायत लहेजी व तेलकत्थु में पंचायत भवन बनवाने के लिए चर्चा भी की गई.

मौके पर प्रखण्ड प्रधान सहायक अखिलेश्वर मिश्र, मुखिया ओमप्रकाश तिवारी, अनिल कुमार राम उर्फ सोहन,किसंजय कुमार यादव, राजेश ठाकुर, मुखिया प्रतिनिधि मोतीलाल प्रसाद, राधाकांत पाठक, नकुल यादव, छोटे इकबाल पंचायत सचिव अवधेश ओझा, शत्रुघ्न सिंह, रामेश्वर साह, जेई बलिंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, लेखापाल इरशाद हुसैन, ऋषिकेश भारती, अरमनाथ कुमार, सेंट्रल बैंक से बलराम सिंह व अब्दुर्रहमान अंसारी उपस्थित थे. (ए शंकर की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.