सीवान : रहस्यमय परिस्थितियों में 15 वर्षीय किशोर लापता, दोस्त बता रहे हैं नदी में डूबने की बात
सीवान से बड़ी खबर है, जहां मंगलवार को रहस्यमय परिस्थितियों में एक 15 वर्षीय किशोर लापता हो गया. वहीं उसके साथ गए उसके दो दोस्त उसे नदी में डूब जाने की बात बता रहे हैं. दोस्तों के मुताबिक घटना सिसवन थाना क्षेत्र के मेहदार मंदिर स्थित कमल दाह सरोवर की है.
मिली जानकारी के अनुसार, शहर के वीएम मिडिल स्कूल के समीप गिल गारमेंट्स नामक रेडीमेड कपड़ो के दुकान के मालिक सूरज तिवारी का 15 वर्षीय पुत्र गौरव तिवारी मंगलवार को अपने दो मित्रों मीत और प्रीत के साथ घूमने निकला था. जिसके बाद से वह घर नहीं लौटा. वहीं मीत और प्रीत दोनों जुड़वा भाई स्कूटी से शहर के सिसवन ढाला के समीप अर्ध विक्षिप्त अवस्था में मिले. जिन्हें सीवान सदर अस्पताल लाया गया. पूछे जाने पर पहले दोनों भाई कुछ भी बताने से इनकार करते रहें. वहीं अस्पताल में जब पुलिस पहुंची तो दोनों ने बताया कि तीनों स्कूटी से मेहदार के कमल दाह सरोवर में स्नान करने गए थे, जहां नहाने के दौरान गौरव की तालाब में डूबने से मौत हो गई. दोनों ने अपने मोबाइल में गौरव के साथ तालाब में नहाते हुए ली गई तस्वीर भी दिखाई. जिसके बाद गौरव के परिजनों के साथ सिसवन अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष ने जाकर कमल दाह सरोवर की काफी तलाशी करवाई, लेकिन वहां से गौरव का शव बरामद नहीं हुआ.
उधर, मेंहदार के स्थानीय लोगों के अनुसार, कमल दाह सरोवर में डूबने लायक पानी नहीं है और ना ही स्थानीय लोगों या पुलिस को किसी के डूबने की सूचना मिली. वहीं सरोवर में जिस जगह दोनों भाई स्नान करने की बातें बता रहे हैं, वहां जाने के लिए कोई मुकम्मल रास्ता भी नहीं है. ऐसे में दोनों की बात है संदेहास्पद लग रही है. हालांकि दोनों भाई यह स्पष्ट रूप से नहीं बता रहे हैं कि दोनों किन परिस्थितियों में अचानक गौरव के साथ दोपहर में नहाने के लिए एक स्कूटी से मेंहदार चले गए. फिलहाल, दोनो को अस्पताल से घर भेज पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.