Abhi Bharat

नवादा : हरियाणा से आये युवक की मौत, ट्रू नेट मशीन से जांच में कोरोना की पुष्टि

नवादा में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. रविवार की शाम जिले में करोना से दूसरी मौत हो गयी. जिससे जिले में कोहराम मच गया है. मृतक हरियाणा से हिसुआ के अपने गांव सोनस आया था.

बताया जाता है कि हिसुआ थाना के सोनस गांव के नवल सिंह के 40 वर्षीय पुत्र राजा हरियाणा के गुड़गांव में प्राइवेट कंपनी में काम करता था. पांच दिन पहले गंभीर रूप से बीमार हो गया. स्थिति खराब होने पर उसे सुरक्षित वाहन से रविवार की शाम उसके गांव सोनस लाया गया. जहां उसने घर पर पहुंचकर एक गिलास पानी पिया और पत्नी से चाय बनाने को बोला. पत्नी चाय बनाने किचेन में गयी इसी दौरान राजा की मौत हो गई.

जांच के उद्देश्य परिजन उसे सदर अस्पताल नवादा ले गए. जहां ट्रू नेट मशीन से जांच की गई. जिससे करोना पॉजिटिव पाया गया. नवादा के सिविल सर्जन डॉ विमल कुमार सिंह ने बताया कि दोबारा जांच के लिए इस आदमी का नमूना पटना भेजा गया है. वहीं प्रशासन की देखरेख में उसका अंतिम संस्कार कराया गया. बता दें कि जिले में अब तक कुल 183 लोग कोरोना संक्रमित हैं. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.