नालंदा : एसटीईटी परीक्षा रद्द किए जाने के विरोध में अभाविप ने किया प्रदर्शन
नालंदा में एसटीईटी की परीक्षा रद्द किए जाने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने बिहार शरीफ के नालंदा कॉलेज के समीप प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार से जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग की.
इस मौके पर संघ के सदस्य सोनू कुमार ने बताया कि जब परीक्षा कड़ाई से ली गई तो फिर किस कारण से सरकार परीक्षा को ही रद्द कर दिया गया. इस तरह का फैसला लेकर सरकार शिक्षित बेरोजगारों के साथ नाइंसाफी करने का काम कर रही है. वहीं उन्होंने कहा कि पिछले तीन माह से कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाया गया है.
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में लॉज और किरायों में रहने वाले छात्र-छात्राओं के तीन माह के किराए को राज्य सरकार माफ कराएं, क्योंकि वह बच्चे किराया देने में असमर्थ हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए परिषद के सदस्य जल्द ही जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपेंगे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.