रंगदारी नहीं देने पर कपड़ा व्यवसायी पर जानलेवा हमला
अमीत प्रकाश
छपरा में मंगलवार की रात को रंगदारी नहीं देने पर दबंगो ने एक कपड़ा व्यवसायी पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया. घटना रसूलपुर थाना क्षेत्र के सोनार पट्टी की है. वहीं मामले में बुधवार को पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
बताया जाता है कि रसूलपुर थाना क्षेत्र के जमनपुरा निवासी कपड़ा व्यवसायी विनोद शर्मा से कुछ लोगों ने 10 हजार रुपये रंगदारी की मांग की थी. विनोद शर्मा ने जब उन लोगों को रूपये नहीं दिए तब मंगलवार की रात अपनी दूकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे विनोद शर्मा को दबंगों ने उसकी दुकान में घुस कर उसपर हमला करते हुए उसकी जमकर पिटाई कर डाली. घायल व्यवसायी का ईलाज पीएचसी एकमा में चल रहा है. जहाँ उसकी हालत चिन्ताजनक बनी हुई है.
वहीं घायल कपडा व्यवसायी के बयान पर स्थानीय थाना पूलिस ने दस हजार रूपये रंगदारी माँगने और जबरन दुकान में घुसकर मारपीट करने व पाँच हजार रूपये छीन लेने के आरोप में रसूलपुर निवासी किशोर कुशवाहा, जीतेन्द्र कुशवाहा, सुनील कुशवाहा, दीपक उर्फ भुटाली, राजेंद्र कुशवाहा तथा संजय उर्फ बिशाल कुशवाहा को आरोपित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार लोगों में किशोर, जीतेन्द्र व संजय कुशवाहा शामिल हैं. थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि आरोपित लोगों पर इसके पूर्व भी कई मामले दर्ज हैं.
Comments are closed.