सीवान : मैरवा में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, भागते अपराधियों में से एक को लोगों ने पकड़ा

सीवान से बड़ी खबर है, जहां बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल युवक को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना मैरवा थाना क्षेत्र के देवता पुर पंचायत के डुमरी गांव की है.
मिली जानकारी के अनुसार डुमरी गांव निवासी मोती लाल के पुत्र चंदन राजभर रविवार की रात आठ बजे अपने घर के दरवाजे के पास बाहर बैठे थे, तभी बाइक सवार तीन अपराधियों ने हमला बोलते हुए उन्हें गोली मार दिया. वहीं गोली की आवाज सुनकर बाहर आए घर वालों ने ग्रामीणों के सहयोग से गोली मारकर भाग रहे अपराधियों में से एक को पकड़ लिया.
फिलवक्त, घायल चंदन राजभर को सीवान सदर अस्पताल लाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस पकड़े गए अपराधी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ करने में जुटी हुई है. पकड़ा गया अपराधी शराब के नशे में धुत बताया जा रहा है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.