सीवान : रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन, जिला जज ने किया उद्घाटन
सीवान में रविवार को भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित रक्त अधिकोष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज शंकर तथा भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रभारी सचिव राजीव रंजन राजू ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. वहीं सीवान ब्लड डोनर टीम के संस्थापक नेमत बाबू और साहिल बाबू ने मित्रो के साथ जिला जज को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया.
इस अवसर पर जिला जज ने विभिन्न संस्थाओ से जुड़े रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया. उन्होंने कहा कि रक्तदाताओं का एक डेटा बेस तैयार किया जाना चाहिये और रक्तदाताओ के स्वास्थ्य की हर तीन माह पर जांच होनी चाहिए. जिला जज ने कहा कि रक्तदान के पूर्व रक्त अधिकोष में हीमोग्लोबिन की जांच अवस्य की जानी चाहिये. वहीं सदर अस्पताल की गंदगी को उन्होंने गंभीरता से लिया और साफ-सफाई के लिए सिविल सर्जन को निर्देश देने की बाते कही. अंत मे जिला जज ने रक्तदान को अभियान का रूप देने पर बल दिया तथा इस सन्दर्भ में जिला से लेकर पंचायत तक जागरूकता कार्यक्रम चलाने को कहा.
बता दें कि रक्तदान में कुल 42 यूनिट रक्त प्राप्त हुआ. भारतीय रेड क्रॉस के सचिव ने रक्तदाताओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिया और कहा की समाज को इन लोगों का अनुकरण करना चाहिए. इन लोगों ने समाज को एक रास्ता दिखाया है, एक प्रेरणा दिया है और रक्तदान के माध्यम से समाज को एक संदेश दिया है की. मौके पर वरीय पत्रकार अधिवक्ता डॉ विजय कुमार पांडेय, वरीय पत्रकार मनोज कुमार सिंह, वरीय पत्रकार राजेश कुमार राजू, रेड क्रॉस कर्मी वीरेंद्र पांडेय, मल्लिका कुमारी, गुड्डी देवी, समाजसेवी विनोद कुमार सिंह, रक्त अधिकोष कर्मी सतीश पांडेय, अंबा कुमारी और डिस्ट्रिक्ट ब्लड डोनर टीम के रक्तदाता फरहान असलम, वैश शकील, गुलशन कुमार, नवीन जैन, मोहम्मद सलमान, सारिका भारती, संदीप कुमार शर्मा, रितेश सिंह, मोहम्मद शाहिद, सुधीर कुमार मिश्रा, इरफान आलम, मधुरेंद्र सिंह, डॉ सरफराज अनवर, वसीम आलम, दिलीप भास्कर, गुफरान, मोजीर, महताब आलम व जैनुल समेत समेत अनेक लोग उपस्थित थे. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.