मौर्य एक्सप्रेस की बोगी में करंट प्रवाहित होने से यात्रियों में मची अफरातफरी
नूर आलम
बेगूसराय के बछवाड़ा में बुधवार को हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस में उस समय यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई, जब यात्रियों को चलती ट्रेन की बोगी में विद्युत प्रवाहित होने का एहसास हुआ. घटना बछवाड़ा रेलवे जंक्शन और साठा जगत स्टेशन के बीच घटी.
बताया जाता है कि बछवाड़ा रेेलवे जंक्शन और साठा जगत स्टेशन के बीच बुधवार की सुबह 15027 अप हटिया-गोरखपुर मोर्या एक्सप्रेस ट्रेन के दो जेनरल कोच में करेंट आ जाने से यात्रियों में अफरातफरी का माहौल हो गया. अफरातफरी के बीच यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को साठा स्टेशन के पूर्वी गुमटी संख्या 27 के समीप ट्रेन रोक दिया. हालाकि ट्रेन में किसी प्रकार का कोई हादसा नहीं हुआ. ट्रेन के चालक और गार्ड ने यात्रियों से जानकारी प्राप्त कर यात्रियों को जेनरल दोनों बोगी से खाली कराकर दूसरे बोगी में स्थानांतरण किया. करीब 20 मिनट ट्रेन रुकने के बाद ट्रेन साठा स्टेशन से लिए रवाना हुई.
बछवाड़ा आरपीएफ प्रभारी बब्बन यादव ने बताया कि हटिया-गोरखपुर मोर्या एक्सप्रेस बछवाड़ा जंक्शन से सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर खुली. खुलने के कुछ दूर जाने के बाद से ट्रेन के कोच नंबर 08483 और कोच नंबर 14518 में यात्रियों को करंट का झटका महसूस होने लगा. जिस कारण यात्रियों में अफरातफरी मच गई और ट्रेन रोकना पड़ा. करीब 300 यात्रियों को दोनों कोच से निकाल कर दूसरे बोगी में बैठाया गया. घटना की सूचना पर आरपीएफ प्रभारी के नेतृत्व में राजेश रौशन, राजीव कुमार आदि लोग पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
Comments are closed.