कैमूर : बिना मास्क लगाए सड़क पर निकलने पर पुलिस वसूल रही जुर्माना, चार दिनों में हुई 11 हजार रुपये की वसूली
कैमूर में कोरोना महामारी को लेकर बिना मास्क लगाए सड़क पर निकलने पर रोक है. इसको लेकर पुलिस द्वारा मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और बिना मास्क लगाए सड़को पर चल रहे लोगों और गाड़ी चालको पर जुर्माना लगाया जा रहा है.
वहीं नगर परिषद के इंस्पेक्टर राम नवमी सिंह ने बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा आदेश दिया गया है कि कोविड-19 को देखते हुए लोगों के सुरक्षा हेतु और लोगों को जागरूक करने के लिए यह चेकिंग शुरू की गई हैं. जो भी लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं या जो भी लोग बिना मास्क के बाइक चला रहे हैं, उनको पांच सौ रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है और जो बिना हेलमेट के बाइक चला रहे हैं उनको हजार रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है.
बता दें कि पुलिस द्वारा पिछले चार दिनों से यह चेकिंग की जा रही है. नगर इंस्पेक्टर के मुताबिक अब तक चेकिंग में 11 हजार रुपये जुर्माना वसूली गयी है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.