Abhi Bharat

कैमूर : चांदी का सिक्का दिखाकर ठगने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार, सात लाख 30 हजार के जाली नोट बरामद

कैमूर से बड़ी खबर है, जहां पुलिस ने चांदी का सिक्का दिखाकर लोगों को ठगने वाले गिरोह के मुख्य सरगना तासीर धोबी को चांद प्रखंड के धरौली से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार मुख्य सरगना पिछले एक साल से फरार था. वहीं पुलिस ने जब छापेमारी किया तो मौके से सात लाख 30 हजार रुपये के जाली नोट, 104 पुरानी चांदी के सिक्के सहित लगभग एक लाख 20 हजार रुपये के असली नोट बरामद किए गए.

इस संबंध में एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि पिछले साल भरत कुमार जयसवाल नाम के व्यापारी को सिक्का बेचने के नाम पर इस गिरोह ने घर बुलाया था, लेकिन सिक्का न देकर मारपीट कर व्यापारी से 85 हजार रुपये छीन लिए थे. जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर इस गिरोह का भंडाफोड़ किया गया था.

एसपी ने बताया कि यह गिरोह 10-15 जिलों में अपना धंधा करता है. दलालों के माध्यम से 2.5 किलो पुराने चांदी के सिक्के को सस्ते दर में बेचने का ऑफर देता था और फिर जैसे ही ग्राहक आते थे उनसे पैसा छीन लिया जाता था. उन्होंने बताया कि गिरोह में महिला भी शामिल है. गिरोह के सदस्यों का पता कर लिया गया है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.