कैमूर : भगवानपुर पंचायत के मुखिया दलित बस्ती के लोगों को कोरोना बचाव के प्रति जागरूक करने के साथ कर रहे हैं मास्क और साबुन का वितरण
कैमूर जिले के भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर पंचायत के मखिया गब्बर मियां महादलित बस्ती में जाकर कोरोना काल मे लोगों को न सिर्फ कोरोना से बचाव के लिए जागरुक कर रहे हैं बल्कि दलित घूम-घूमकर लोगों को मास्क और साबुन भी दे रहे हैं. साथ ही वे लोगों को यह संदेश भी दे रहें है कि कोरोना को भगाना है देश को बचाना है मास्क लगाना है.
बता दें कि बिहार में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहें है. अबतक 30 की मौत और करीब 52 सौ से अधिक मामले सामने आ चुके है. ऐसे में प्रदेश के मुखिया सीएम नीतीश कुमार खुद लोगो से मास्क लगाने की अपील कर रहें है. मुख्यमंत्री द्वारा कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश के सभी पंचायत में लोगो को मास्क और साबुन वितरण करने की योजना भी चलाई जा रहीं है. मुख्यमंत्री का यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में मील का पत्थर साबित हो रहा है.
वहीं भगवानपुर प्रखंड के मुखिया ने बताया कि उनके पंचायत में 13 हजार मास्क बांटने का लक्ष्य है, करीब 10 हजार मास्क बाटे जा चुके है. यहीं नही उन्होंने बताया कि उनके द्वारा बच्चों और सड़क के किनारे दुकानदारों के बीच मे मास्क का वितरण किया जा रहा है ताकि पंचायत का कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के सड़क पर न निकले. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.