नालंदा : यातायात पुलिस ने बगैर हेलमेट व मास्क वाले बाइक चालकों को दिलाई शपथ
नालंदा में मंगलवार को यातायात पुलिस द्वारा सघन वाहन जांच कार्यक्रम चलाया गया. इस दौरान यातायात नियमों का पालन नही करने वालो को पुलिस ने जुर्माना वसूलने की बजाय हेलमेट व मास्क पहनने की सीख दी.
वहीं बगैर हेलमेट और मास्क वाले बाइक सवारों को पुलिस ने उन्हें दोबारा ऐसी गलती नहीं करने की शपथ भी दिलायी. इसके साथ ही वाहन सवारों को कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिङ्ग का पालन करने की नसीहत भी दी गयी.
यातायात थानाध्यक्ष जयगोविंद यादव ने बताया कि अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है. लोगों को हरहाल में मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए. वहीं बाइक सवारों को हेलमेट जरुर पहनना चाहिए. इससे उनकी जिंदगी सुरक्षित होती है. उन्होंने दर्जनभर बाइक सवारों को पकड़कर साइड में खड़ा किया. उसके बाद वाहन चालकों को एक साथ हेलमेट व मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिङ्ग के पालन करने की शपथ दिलायी. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.