Abhi Bharat

कैमूर : नदी में डूबने से बच्चे की मौत, गांव में मचा कोहराम

कैमूर se बड़ी खबर है, जहां नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई है. घटना नुआव थाना क्षेत्र के पजराव गांव की है.

बताया जाता है कि पजराव गांव निवासी जगनारायण सिंह का एकलौता पुत्र अमन अपने दो दोस्तों के साथ बकरी को स्नान कराने हेतु गांव के सटे कर्मनाशा नदी में गया था. दोनों मित्र और बकरियों को आराम से स्नान कराने के बाद बकरियों को वह नदी घाट से बाहर भेज रहा था. इसी दौरान अमन का पैर नदी में फिसल गया पैर में फिसल जाने से अमन गहरे पानी में चला गया. उसे डूबता देख दोस्तों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. आवाज सुनकर ग्रामीण ने नदी के किनारे पहुंचे तो अमन को बचाने के लिए नदी में छलांग लगाये, लेकिन तब तक अमन गहरे पानी में चला गया था.

वहीं घटना की सूचना मिलते ही मुखिया पति मकसूदन यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे. अमन को नदी के पानी से बाहर निकाल कर फौरन निजी वाहनों से प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक उपचार केंद्र गर्रा ले गए, जहां डॉक्टरों ने अमन को मृत घोषित कर दिया. उसकी मौत की खबर सुनते ही गांव में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंचे सीओ राज किशोर शर्मा व थाना अध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.