Abhi Bharat

सीवान : सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत

सीवान से बड़ी खबर है, जहां शनिवार की रात सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई. घटना बसंतपुर थाना क्षेत्र के मलमलिया रोड के समीप घटी.

बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के बांस टोली निवासी पिता-पुत्र पप्पू सिंह और प्रशांत कुमार बाइक से सीवान आ रहे थे. जहां मलमलिया मोड़ के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक को ठोकर मार दिया. जिससे बाइक सवार दोनों पिता-पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायल अवस्था में दोनों को उपचार के लिए सीवान सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत दोनों को मृत घोषित कर दिया.

वहीं घटना के बाद से मृतकों के परिजनों के घर कोहराम मच गया और घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. सदर अस्पताल में मौजूद समाजसेवी श्रीनिवास यादव ने मृतको के परिजनों को चार-चार लाख रुपया मुआवजा देने के साथ दोषी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार करने की प्रशासन से मांग की. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.