सीवान : बड़हरिया प्रखंड के चार पंचायत कंटेनमेंट जोन घोषित, इलाके में पसरा सन्नाटा
सीवान में बड़हरिया प्रखंड के चार पंचायत कंटेनमेंट जोन घोषित किये गए हैं. जिससे एकबार फिर प्रखंड में लोगों के बीच भय व्याप्त हो गया है वहीं कंटेनमेंट जोन घोषित किए जाने के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया है.
बता दे कि प्रखंड के मुर्गिया टोला, मलिक टोला, मीर सुरहियां, जगतपुरा मठिया, साह साहब के टोला आदि क्षेत्रों से दो जून की देर शाम छः कोरोना मरीजों की पुष्टि की खबर के बाद अगले दिन जिला प्रशासन द्वारा प्रखंड के संबंधित गांव और पंचायतों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा चुका है. इसमें से बड़हरिया पंचायत पहले भी कंटेनमेंट जोन रह चुका है. कुछ ही दिनों पूर्व बड़हरिया को कंटेनमेंट जोन से बाहर किया गया था. मुख्यालय में लोग कुछ राहत का अहसास कर रहे थे. मगर पुनः एक बार आधा दर्जन मरीजों की पुष्टि के तुरंत बाद जिला पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने मुख्यालय समेत तीन अन्य पंचायतों को कंटेनमेंट जोन बनाया है. लिहाजा, एक बार फिर क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन अनुसार सुनिश्चित नियम और प्रावधानो का अनुपालन शुरू हो गया है मापदंडों को ध्यान में रखते हुए सभी प्रकार की दुकानों को बंद कर दिया गया है. लोगों की आवाजाही पर पूर्ण: रोक लगाई गई है उपरोक्त लिखित कोरोना प्रभावित क्षेत्रों से तीन किलोमीटर की परिधि सील की जा चुकी है.
कंटेनमेंट जोन घोषित किए जाने के बाद शनिवार को इलाके में पूरी तरह सन्नाटा छाया रहा.बाजार भर की दुकानों में ताला लटका रहा. मालूम हो कि कंटेनमेंट जोन अंतर्गत होने वाली किसी भी प्रकार की मनमानी और लापरवाही के प्रति प्रखंड प्रशासन सख्त है, गश्त बढ़ा दी गई है. कई जगहों पर पुलिस पदाधिकारियों के साथ सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है, जिनके द्वारा जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार हरेक गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.