नालंदा : बिहार सरकार की सद्बुद्धि के लिए अभाविप ने किया हवन पूजन
नालंदा में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नालंदा जिला इकाई के बिहार प्रदेश के आह्वान पर बिहार सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करने हेतु सद्बुद्धि महायज्ञ का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने हवन कर ईश्वर से सरकार को सद्बुद्धि देने हेतु प्रार्थना किया.
इस अवसर पर विभाग संयोजक सज्जन सिंह कुशवाहा ने कहा कि बिहार सरकार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) परिणाम को रद्द कर हजारों छात्रों के भविष्य को कुचलने का काम किया है. वहीं नगर मंत्री ललन कुमार ने कहा कि कोविड-19 के इस भीषण महामारी के समय छात्र और अभिभावक आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. नगर सह मंत्री प्रतीक कुमार ने कहा कि किराएदार व निजी शिक्षण संस्थान के मालिक शुल्क जमा करने का दबाव बना रहे हैं. इस परिस्थिति में सरकार को मौन रहना शर्मनाक है. वहीं छपरा संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार ने कहा कि सुशासन के 15 वर्षों के शासनकाल में भर्ती हेतु जो परीक्षाएं हुए हैं उसमें से 95% से अधिक परीक्षाएं विवादों में रहा आखिर इसके लिए कौन जिम्मेदार है. स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय शिक्षक विहीन होते जा रहे हैं. बिना शिक्षक का छात्र कैसे पढ़ रहे हैं, इसके जिम्मेदार कौन है ? ना समय से परीक्षा हो रही है, ना समय से परिणाम आ रहे हैं और ना ही समय से वर्ग का संचालन हो रहे हैं. आखिर इसके जिम्मेदार कौन हैं ? सरकार के गलत नीति, हठधर्मी ,राजनीतिक द्वेष के कारण हजारों छात्र युवाओं का भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहे हैं. आखिर उच्च स्तरीय जांच का आदेश क्यों नहीं दिया जाता है. दोषी बोर्ड के अध्यक्ष को क्यों नही हटाया गया. भ्रष्ट पदाधिकारियों के ऊपर करवाई क्यों नहीं किया गया। पदाधिकारियों को बचाने में सरकार क्यों लगी है. अपने निर्णय पर सरकार पुनर्विचार करें, अन्यथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चरणबध्द आंदोलन करेगा.
इस मौके पर सूरज कुमार, अशोक कुमार, टिंकू कुमार, अंकित कुमार एवं विकास कुमार उपस्थित रहें. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.