कैमूर : बेरोजगार युवक ने नकली दारोगा बन रचाई शादी, भेद खुलने पर पत्नी ने कराया गिरफ्तार
कैमूर में एक युवक के फर्जी सीआईएसएफ दारोगा बनकर शादी रचाने का मामला सामने आया है. मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र के ओरगांव का है. वहीं फर्जी दारोगा की पोल खुलने के बाद उसकी पत्नी ने धोखाधड़ी कर शादी रचाने का आरोप लगाते थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी, जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया.
मिली जानकारी के मुताबिक, भगवानपुर थाना क्षेत्र के ओरगांव निवासी सुमकांत तिवारी उर्फ ढुनमून की बेरोजगारी के कारण शादी नही हो रही थी. शादी नही होने से परेशान सुमकांत ने खुद को सीआईएसएफ का दारोगा घोषित कर दिया और बजाप्ते अपना एक आई कार्ड भी बना डाला. दारोगा बनने का प्रचार करने के बाद उसकी शादी हो गयी. लेकिन शादी के 15 दिनों बाद भी जब वह घर पर ही रहा तो पत्नी को कुछ शक हुआ तो उसने ड्यूटी नही जाने के बहाना बना दिया और अगले दिन अपने एक दर्जी मित्र को सीआईएसएफ का फर्जी अधिकारी बनाकर पत्नी से मिलवा दिया. दोस्त ने शादी के कारण उसकी लम्बी छुट्टी के आवेदन को स्वीकृत किये जाने की बातें कह उसकी पत्नी के शक को मिटा दिया. लेकिन कुछ दिन बाद पत्नी ने उस अधिकारी द्वारा खुद के दिये गए मोबाइल नम्बर पर फोन किया तो उधर से उसने महिला को ग्राहक समझ अपना असली परिचय और दुकान का पता बता दिया.
फर्जी दरोगा पति और उसके नकली अधिकारी दोस्त की पोल खुलने के बाद पत्नी आपे से बाहर हो गयी. उसने तुरंत अपने मायके वालों से शिकायत की. जिसके बाद नाते-रिश्तेदारों द्वारा मामले पर पंचायत भी की गई, जहां सुमकांत तिवारी ने अपना दोष स्वीकारते हुए माफी मांगी. लेकिन पत्नी अपनी जिद पर अड़ी रही और मामले में पंचायत से न्याय नहीं मिलने पर भभुआ थाना में जाकर शिकायत दर्ज करा दी. जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने उसके फर्जी सीआईएसएफ दारोगा पति को गिरफ्तार कर लिया. पत्नी ने बताया कि नकली दारोगा बनकर पति ने दहेज में बाइक और नकद 12 लाख रुपये भी लिए थे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.