सीवान : बड़हरिया के कंटेनमेंट जोन के सभी इलाके सील, बैंकों में आने वालों की हो रही स्क्रीनिंग
सीवान के बड़हरिया प्रखंड में छः कोरोना मरीजों की पुष्टि के बाद प्रखंड प्रशासन सक्रिय हो गया है और प्रशासन द्वारा हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है. कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत आने वाले जहां सभी इलाको को पूरी तरह से सील कर दिया गया है वहीं बैंकों में भी आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है.
बता दें कि बड़हरिया प्रखंड के सभी कंटेंनमेंट जोन जिसमे चौकी हसन, सिकंदरपुर, दीनदयालपुर, हरिहरपुर लालगढ़, बड़हरिया पंचायत, पडरौना खुर्द, कैलगढ़ दक्षिण, रसूलपुर, सुंदरपुर, हरदोबारा, नवलपुर, सुंदरपुर पंचायत आते हैं. इन कंटेंटमेंट जोन के भीतर पूरे क्षेत्र को घेराबंदी के बाद सैनिटाइजिंग किया जा रहा है. सैनिटाइजिंग का कार्य पदाधिकारी एमआर रंजन की देखरेख में किया जा रहा है. जबकि डीडीसी सुनील कुमार के देखरेख में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका आशा कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सभी परिवारों की निगरानी की जा रही है. बड़हरिया बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि दोनों जोन में जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सभी सड़कों को सील करते हुए सैनिटाइज का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है.
वहीं कंटेंनमेंट जोन अंतर्गत खुलने वाले बैंक शाखाओं में भी बचाव के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. गुरुवार को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा बड़हरिया में उपभोक्ताओं की स्क्रीनिंग का कार्य शुरू हो गया है. उपरोक्त बैंक में पहुंचने वाले उपभोक्ताओं का बैंक परिसर में प्रवेश से पहले गेट पर ही डिजिटल स्क्रीनिंग मशीन द्वारा शारीरिक तापमान आंकी जा रही है ताकि किसी भी तरह से बुखार ग्रस्त व्यक्ति बैंक परिसर में प्रवेश न कर सके और विशेष स्थिति में अधिक तापमान वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर चिकित्सीय टीम के हवाले किया जा सके. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.