नालंदा : गृहमंत्री के जन संवाद कार्यक्रम को देखने के लिए 140 जगहों पर की गई व्यवस्था
नालंदा में कोरोना काल के बीच ही सभी पार्टियां विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गयी हैं. बिहारशरीफ के पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर जिलाध्यक्ष प्रो रामसागर सिंह ने चुनाव की तैयारियां की जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि आगामी सात जून को भारत के गृहमंत्री अमित शाह बिहार जन संवाद के माध्यम से कार्यकर्ताओं और आमजनों से जुड़ेंगे और केंद्र सरकार द्वारा दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष बीतने पर किए गए कार्यो की जानकारी देगें. इसके लिए जिले में 140 जगहों पर व्यवस्था की गयी है. जहां सोशल डिस्टेंसिंग के बीच 100 लोगों की बैठने की व्यवस्था की गयी है.
उन्होंने बताया कि इसके अलावे गृहमंत्री यूट्यूब और विभिन्न चैनलों के माध्यम से भी लोगो से जुड़ेगें. इस तरह जिले में करीब 50 हजार लोग उनसे जुड़ेगें. संवाद की मोनिटरिंग पटना पार्टी कार्यालय से की जाएगी जहां प्रदेश अध्यक्ष, उपमुख्यमंत्री मौजूद रहेगें. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.