Abhi Bharat

नालंदा : व्यवसायी, किसान और मजदूरों को मुआवजा देने की मांग को लेकर कांग्रेस ने दिया धरना

नालंदा में कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन में मजदूरों, किसानों एवं व्यवसायियों को हुए नुकसान की भरपाई एवं मुआवजा के लिए बुधवार को बिहारशरीफ के धनेश्वरघाट स्थित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजेंद्र आश्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना दिया.

इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी नालंदा के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि कोरोनावायरस जैसे वैश्विक महामारी के कारण पिछले मार्च से मई तक लॉकडाउन रहा. इसके कारण छोटे व्यवसायी, किसान, मजदूरों की हालत बद से बदतर हो गई है. सरकार घोषणा तो करती है, मगर इन लोगों तक सही से योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बड़े और छोटे व्यापारियों को लाभ दिया गया है. यह लाभ चुनावी घोषणा जैसा दिख रहा है. अगर इनकी आर्थिक मदद के माध्यम से भरपाई नहीं की गई तो हम लोग आगे और आंदोलन करेंगे. धरना में बैठे कार्यकर्ता मास्क तो लगाए हुए थे मगर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नहीं दिख रहे थे. (प्राणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.