नालंदा : राशन कार्ड में त्रुटि के लिए कागजात जमा करने पहुंचे लोगों ने श्रम कल्याण केंद्र पर किया हंगामा
नालंदा में बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में द्वितीय चरण के राशन कार्ड के लिए दस्तावेज जमा कराने आए लोगों का दस्तावेज नहीं लिए जाने से नाराज वार्ड संख्या 6,16, 40, 20, 9 समेत अन्य मोहल्ले के लोगों ने शनिवार को जमकर हंगामा किया.
आवेदन देने आए आशानगर निवासी जय प्रकाश, वार्ड 40 की कहकशा आरा, 20 के मनोज कुमार, अरुण कुमार रामचन्द्र कुमार व राबिया खातून ने बताया कि लॉकडाउन को लेकर सरकार द्वारा अनाज देने की घोषणा की गई है. पर डीलर द्वारा कार्ड नहीं रहने पर अनाज देने से इंकार किया जा रहा है और आधार कार्ड और बैंक पास बुक जमा करने की बात बतायी जा रही है. जब वे लोग कागजात लेकर प्रखंड कार्यालय जाते है तो वहां से श्रम कार्यालय भेजा जाता है और वहां जाने पर ताला लटका रहता है और न कर्मी मिलते है न ही कोई सही से जबाब देते है. इस हालत में हमलोगों की कोई सुनने वाला नहीं है. ऐसे में समय खत्म होने पर हमलोग राशन कार्ड से वंचित रह जायेगें.
वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि श्रम कार्यालय में किसी भी प्रकार का आवेदन नहीं लिया जा रहा है. सिर्फ यहां पर लोगों को यह जानकारी मिल सकती है कि उनका कार्ड बना है या नहीं या फिर किस डीलर के पास का उनका कार्ड है. मगर कुछ लोगों द्वारा दिग्भ्रमित कर यहां आवेदन जमा करने की बात कही जा रही है. उन्होंने कहा कि पूर्व में ही जिन्होंने आरटीपीएस काउंटर पर या फिर जीविका दीदियों द्वारा आवेदन दिया था, उनका कार्ड बनाया जा रहा है. यदि इसके बावजूद भी जिनका कार्ड नहीं बन सकेगा वे लॉकडाउन खत्म होने के बाद आरटीपीएस काउंटर के माध्यम से आवेदन दे सकते है. मगर अभी कहीं आवेदन नहीं लिया जा रहा है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.