नवादा : गैस रिसाव से घर में लगी आग, कपड़े व अनाज समेत पांच हजार नकद रुपये जलकर हुए राख
नवादा से बड़ी खबर है, जहां गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बिशनपुर में गैस लीक होने से घर में भीषण आग लग गई. जिससे कारण बग़ल का एक अन्य घर भी आग की चपेट में आ गया. वहीं आसपास रहें ग्रामीणों ने सिलेंडर को उठाकर किसी तरह से खेत में फेंका.
बताया जाता है कि बिशनपुर निवासी देवनंदन राजवंशी की पत्नी शनिवार को सरिता देवी ने जब चाय बनाने के लिए गैस चूल्हा को जलाया तो अचानक आग लग गयी. जिससे महिला झुलस गई और चिल्लाते हुए घर के बाहर निकली. आनन-फानन में आसपास के लोग महिला को बचा लिया, लेकिन आग लगने से पूरा घर जलकर राख हो गया. वहीं आग लगते ही दमकल को फोन किया गया, लेकिन ससमय दमकल नहीं पहुंच सका. पुलिस को सूचना मिलते ही थाना के एएसआई दिलीप ठाकुर दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया.
पीड़ित महिला सरिता देवी ने बताया कि घर में आग लगने से घर में रखा कपड़ा, चावल-दाल और गेहूं के अलावे 5000 नगद रुपये व अन्य सामान जलकर राख हो गये. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.